-
Advertisement
नूरपुर: कार चालक पर आधी रात को जानलेवा हमला कर गाड़ी जला दी, पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे (National Highway) पर खजियां के पास टटल नामक स्थान पर शनिवार की आधी रात कांगड़ा (Kangra) की तरफ से आ रही अल्टो कार में तोड़फोड़, ड्राइवर पर जानलेवा हमला और गाड़ी को जला देने का मामला सामने आया है। अल्टो कार में सवार राज कुमार ने ड्राइवर को तुरंत नूरपुर सिविल अस्पताल (Civil Hospital Nupur) में भर्ती कराया है। उसी गाड़ी को आरोपियों ने सुबह लगभग 4 बजे ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
कार चालक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपने चाचा और भतीजी के साथ इंटरव्यू के सिलसिले में पालमपुर (Palampur) जा रहा था। रात को लगभग 11 बजे टटल हाइवे पर सामने से बड़ा ट्राला आ रहा था, जिसको ओवरटेक करते हुए स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति अचानक सामने आ गए। मैंने गाड़ी रोकी दी तो इतने में अक्षय नामक युवक ने गाली-गलौच करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की और सिर पर हथियार से वार किया। साथ में बैठे उसके चाचा राज कुमार ने उसे नूरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े:शिमला में पुजारी की हत्या, मंदिर के पास झाड़ियों में मिला शव
फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
आरोपियों ने वारदात के बाद सुबह तकरीबन 4 बजे कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले (Burnt the Car) कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर पुलिस डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि रात को ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सुरेन्द्र सिंह का मेडिकल करा लिया गया है। मौके से सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।