-
Advertisement
बिंदल के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार; पूछा- बीजेपी के सांसद कहां गायब हैं?
शिमला। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के दौरान कांग्रेस पर राजनीति करने के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशांत कपरेट ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि इस आपदा की घड़ी में बीजेपी के सांसद कहां गायब हैं?
सुशांत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन बीजेपी इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल को केंद्र सरकार से 1000 करोड़ मिलने की बात कर रहे हैं। लेकिन वे लोगों को बताएं कि यह पैसा किस प्रकार से किस मद में आया है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता यह है कि बीजेपी के सांसद भी राज्य की आपदा को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करने के लिए केंद्र के समक्ष आवाज उठाते बीजेपी के सांसद कहीं नजर नहीं आ रहे।
यह भी पढ़े:हिमाचल के पर्यटन उद्योग को लगी आपदा की नजर, करोड़ों का नुकसान
लगाए ये आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से NDRF और आर्मी के हेलीकॉप्टर भी समय पर मुहैया नहीं करवाए गए। हिमाचल में जिस तरह की आपदा आई, उसको देखते हुए केंद्र सरकार को चाहिए था कि इन्हें पहले से ही हिमाचल में तैनात करना चाहिए था। लेकिन आपदा के बाद ही हिमाचल को आर्मी के हेलीकॉप्टर देने के साथ ही NDRF के जवानों को तैनात किया गया।