-
Advertisement
हरिपुर की इस पंचायत के पीड़ित परिवार की पुकार सुनिए सरकार; देखें वीडियो
कांगड़ा (रविन्द्र चौधरी)। एक तरफ हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh Sukhu) आपदाग्रस्त राज्य में लगातार दौरे कर पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं, वहीं हरिपुर की ग्राम पंचायत भटेड़ बासा का एक परिवार बीते 4 दिन से अपने मकान को नुकसान से बचाने की गुहार लगा रहा है। लेकिन देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने गांव तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।
अब भटेड़ बासा के वॉर्ड नंबर 2 की पंच ओंकारी देवी पत्नी जीवन कुमार ने पूछा है कि क्या उनका गांव पाकिस्तान (Pakistan) में है, जो विधायक सीमा पार करने से डर गए? असल में ओंकारी देवी के मकान के साथ वाला डंगा 14 अगस्त की रात को गिर गया है। मारे डर के ओंकारी देवी का परिवार बच्चों के साथ दो रातें बाहर बारिश में बिताता है। फिर भी जब कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने अपने बेटे बाबू राम से दुख-दर्द बयां करते हुए एक वीडियो (Video) बनवाया। सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल (Viral) है।
बीजेपी को वोट नहीं दिया, फिर भी धवाला आए
वीडियो में बाबू राम रोते हुए कहते हैं कि उनकी सुध लेने पूरा गांव पहुंच गया, लेकिन देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह नहीं पहुंचे। क्या उनका गांव पाकिस्तान में है जो विधायक यहां नहीं आए? बाबू राम कहते हैं कि पिछली मर्तबा उन्होंने विधायक की मदद की और उनको जिताया भी। लेकिन इस बार उन्होंने वोट बीजेपी को भी नहीं दिया। बावजूद इसके पूर्व मंत्री रमेश धवाला (Former Minister Ramesh Dhawala) गांव में आए। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा (HPCC Treasurer Dr. Rajesh Sharma) भी आए। डॉ. राजेश शर्मा ने अपनी तरफ से राहत राशि भी रमेश धवाला से दिलाई।
वीडियो में यह दी यह बड़ी बात
बाबू राम ने बताया कि 14 अगस्त की रात भारी बारिश के बीच उनके घर के बरामदे में दिया गया डंगा अचानक गिर गया। वे बताते हैं कि उनके घर से कुछ दूरी पर कुछ और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘’मैं सच में परेशानी में था और अपना दर्द बयां कर दिया। बाबू राम आगे कहते हैं कि उन्होंने विधायक से सवाल किया और यह भी कहा कि विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए’।