-
Advertisement
एशिया कप के ग्रुप मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल, फिटनेस पर सवाल
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Wicket Keeper Batter KL Rahul) चोट के कारण एशिया कप 2023 के ग्रुप मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत को पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) और दूसरा 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि केएल राहुल की फिटनेस पर सवाल (Fitness in Question) हैं। वे अभी बेंगलुरु में NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में ही ट्रेनिंग करेंगे।
द्रविड़ ने मंगलवार को मीडिया से कहा- एशिया कप सुपर-4 स्टेज से पहले 4 सितंबर को केएल राहुल का फिटनेस चेक किया जाएगा। राहुल एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। द्रविड़ ने कहा कि NCA में पिछले एक हफ्ते से उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल में प्रोग्रेस दिख रही है। हम राहुल को पूरी तरह फिट होने के लिए और समय देना चाहते है। मुझे यकीन है कि वह वापसी करेंगे। फिलहाल राहुल टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े:एशिया कप: ‘सूर्या’ के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का यह है खास प्लान
नंबर 4 और 5 के लिए श्रेयस और पंत ही बाकी
द्रविड़ ने कहा- ऐसा नहीं है कि हम नंबर 4 और 5 की तलाश अभी कर रहे है। हमारे लिए पिछले 18 महीने से नंबर 4 और नंबर 5 फिक्स थे। प्लान में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल थे। हालांकि, तीनों ही प्लेयर 2 महीने के अंदर चोटिल हो गए। सभी को गंभीर चोट आ गई। यह बात अच्छी है कि हमारे पास इस समय 3 में से 2 खिलाड़ी उपलब्ध हैं।
राहुल की चोट टीम के लिए चिंता
राहुल विकेट कीपिंग करते हैं और किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करने में सक्षम बल्लेबाज हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम के लिए ओपनिंग की है, लेकिन सिलेक्टर्स अब उन्हें नंबर-5 पर खिलाना चाहते हैं और वह किसी भी पोजिशन पर खेलने की क्षमता रखते हैं।
बुधवार को कोलंबो रवाना होगी टीम
टीम इंडिया एशिया कप के लिए 30 अगस्त को बेंगलुरु से कोलंबो के लिए रवाना हो सकती है। एशिया कप में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group