-
Advertisement
शाहरुख की जवान का तूफान, दो दिन में कमाए 250 करोड़, गूगल पर चढ़ा बुखार
नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ पहले दिन की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने बीते दो दिन में 250 करोड़ रुपए (Earned 250 Crore in Box Office World Wide) की कमाई कर ली है। ‘जवान’ की इस कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है। ‘जवान’ ने पहले ही दिन गुरुवार को 150 करोड़ की ओपनिंग दी थी। दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया है। अब ‘जवान’ का बुखार गूगल (Google) पर भी चढ़ गया है।
‘जवान’ का हिंदी वर्जन रहा सबसे बड़ा ओपनर
पहले दिन की कमाई के मामले में ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर (Biggest Opener) फिल्म साबित हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 75 करोड़ की कमाई है। ‘जवान’ फिल्म के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़े:शाहरुख की ‘जवान’ के मेकर्स फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जुटे!
तमिल, तेलुगु वर्जन ने इतने कमाए
नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर ‘जवान’ को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। तमिल लैग्वेंज (Tamil Language) ने 5 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु वर्जन भी 5 करोड़ कमाने में कामयाब रही है। साउथ में अब भी रजनीकांत की फिल्म जेलर सिनेमाघरों में चल रही है। ऐसे में ‘जवान’ को तमिलनाडु में सिर्फ 400 स्क्रीन्स मिले हैं।
#Jawan is looking at ₹ 150 Crs+ Day 1 opening WW.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 8, 2023
ये है ‘जवान’ का वर्ल्डवाइड बिजनेस
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया है। ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने X पर लिखा है कि ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये बॉलीवुड की चौथी फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में RRR नंबर वन पर है, जिसने पहले दिन Rs 223.5 करोड़ का बिजनेस किया था। उसके बाद नंबर दो पर प्रभास की Baahubali 2: The Conclusion है जिसने वर्ल्डवाइड Rs 214.5 करोड़ कमाए थे। तीसरे नंबर पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म KGF: Chapter 2 है जिसे Rs 164.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
Wow have to take time out and thank each and every Fan Club and all of you who have gone so happily in the theatres and even outside. So overwhelmed will surely do the needful as soon as I get my breath back in a day or so. Uff!! Love u for loving #Jawan
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2023
गूगल पर चढ़ा ‘जवान’ का बुखार
‘जवान’ का बुखार गूगल पर भी चढ़ गया है। यहां पर गूगल पर जवान का जादू कुछ ऐसा चला कि अब गूगल पर जवान सर्च करने पर आपको मजेदार देखने को मिलता है। इसके साथ ही आपको शाहरूख खान की आवाज में मजेदार सरप्राइज भी मिलेगा जो देखने लायक है।
गूगल ने दी ये जानकारी
यहां पर गूगल पर इसकी जानकारी या पोस्ट शेयर करते हुए कहा- ‘बेकरार करके हमें, यू ना जाइए, आपको हमारी कसम, गूगल पर जवान सर्च कर आइए’, शायरी करने के साथ ही चार स्टेप्स के जरिए समझाया गया है कि कैसे आप ShahRukh Khan की आवाज सुन पाएंगे। यहां पर आप गूगल सर्च की मदद से SRK की आवाज सुन पाएंगे। ना सिर्फ आप शाहरुख खान की आवाज सुन पाएंगे। इसे आप ऐसे स्टेप्स फॉलो कर समझ सकते है।