-
Advertisement
सलमान खान की फैन बनीं पत्नी तो पति ने धुन दिया, अब बीवी ने छोड़ा घर
अहमदाबाद। जब पत्नी ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म की तारीफ कर दी तो पति से उसका रोज झगड़ा होने लगा। एक दिन पति ने पत्नी को इसी बात पर धुन दिया। फिर वह सलमान खान की मूवी और विज्ञापन टीवी पर आते ही चैनल बदलने लगा। उसने घर में सलमान खान की मूवी देखने पर पाबंदी (Banned Salman Khan Movie) तक लगा दी। बीवी को यह नागवार गुजरा और रोज के झगड़े से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया।
परिवार में शुरू हुई कलह
यह मामला वडोदरा का है। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की हेल्पलाइन ‘अभयम’ 181 (181 Abhayam) पर इसकी शिकायत पहुंची है। अभयम की एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास एक एक विवाहित महिला जो एक बच्चे की मां भी है, की शिकायत आई थी। उसने बताया कि एक दिन महिला ने टीवी पर सलमान खान की मूवी देखने के दौरान तारीफ करते हुए अपना लगाव व्यक्त किया, तो उस दिन पति ने कुछ नहीं बोला, लेकिन कुछ दिनों के बाद पति सलमान खान की मूवी देखने पर चैनल बदल देता था। दोनों के बीच का यह झगड़ा इतना आगे बढ़ गया है कि पति ने सलमान खान के विज्ञापन देने पर भी रोक-टोक शुरू कर दी। पत्नी के अनुसार पति इसके बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की मूवी को लेकर भी कमेंट करने लगा। एक दिन सलमान खान की मूवी देखने के दौरान उसने थप्पड़ भी मारा।
यह भी पढ़े:नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को दुबई सरकार ने भेजा निर्वासन का नोटिस
सलमान खान से बेइंतेहां नफरत करता है पति
पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि सलमान खान की मूवी नहीं देखने के बाद मामला इतना आगे बढ़ा कि पति से उसे पब्लिक प्लेस पर लगे होर्डिंग्स को देखने से मना कर दिया। पत्नी के अनुसार बात यहीं पर नहीं रुकी। पति ने धीरे-धीरे पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया। एक दिन पत्नी के सलमान खान की मूवी देखने के बाद झगड़ा होने पर पत्नी ने आखिर में हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस की मदद ली। अभयम की महिला अधिकारी के अनुसार पति एक फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी काउंसलिंग के बाद भी घर जाने को तैयार नहीं है। वह सलमान से बेवजह घृणा करने वाले पति के साथ नहीं रहना चाहती है।