-
Advertisement
इंटक ने सुख सरकार को याद दिलाया वादा, कहा- कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी कर रहे सीएम
बिलासपुर। इंटक से ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी, आईपीएच एंड कांट्रेक्चुअल वर्कर्स यूनियन(All Himachal PWD, IPH and Contractual Workers Union) के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश (Rajnish) ने राज्य सरकार को उनका वादा याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में 3900 रुपये के मासिक वेतन से परिवार का गुजारा नहीं होता और प्रदेश सरकार (State Government) ने चुनावों से पहले जो वादा किया था उसे जल्द पूरा करें। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर चार साल में नियमित करने की पॉलिसी बनाने का फैसला जल्द ले और जिन कर्मचारियों को पांच साल हो गए हैं, उन्हें नियमित किया जाए।
पंप चालकों के साथ एक चौकीदार भी दिया जाए
वही यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने चुनावों के समय यूनियन के वर्करों से वादा किया था कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो चार सालों में कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। उस वादे को अब सरकार को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में तैनात पंप चालक दिन रात एक करके काम कर रहे है जबकि उनके साथ चौकीदार नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पंप चालकों के साथ एक चौकीदार भी दिया जाए।
यह भी पढ़े:अभी विक्रमादित्य की इतनी उम्र नहीं कि मेरा नाम भूल जाएं: जम्वाल
पैरा वर्कर्स को भी चार साल में नियमित करे
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग (Electricity Department) में तैनात टी मेट दो साल में अनुबंध पर आ जाते है। इसीलिए प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग में तैनात पैरा वर्कर्स को भी चार साल में नियमित करे। लेकिन अभी तक सरकार (Government) इस बारे में कोई बातचीत नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जल शक्ति विभाग के सभी पंप ऑपरेटर के लिए सरकार एक पॉलिसी (Policy) बनाए जिसके तहत पंप ऑपरेटर को चार साल की नौकरी के बाद नियमित किया जा सके। महेश शर्मा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जल शक्ति विभाग के ही पंप चालक लोगों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस विपदा की घड़ी में 18 से 20 घंटे काम कर प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।