-
Advertisement
अब दिवाली पर सलमान की ‘टाइगर 3’ से टकराएगी प्रभास की ‘सालार’
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर दक्षिण और उत्तर की फिल्मों के बीच टक्कर (Clash Between Bollywood and Tollywood) होने जा रही है। प्रभास की ‘सालार’ अब दिवाली पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से टकराएगी। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि ‘सालार’ (Salaar) को सितंबर महीने में इसलिए लांच नहीं किया गया, क्योंकि उसके सामने शाहरुख खान की ‘जवान’ (Shahrukh Khan Film Jawan) खड़ी थी। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार ‘KGF: Chapter 2’ की रिलीज के बाद से ही हो रहा है, वहीं प्रभास की लगातार पिट रही फिल्मों के कारण उनके फैंस भी एक अदद हिट फिल्म के लिए पलकें बिछाए बैठे हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज से ठीक पहले मेकर्स ने इसे पोस्टपोन (Postpone) कर दिया।
पहले यही आंकलन किया गया कि शायद ‘जवान’ की बंपर एडवांस बुकिंग और किंग खान के फैंस क्रेज को देखकर ये फैसला लिया गया है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों की रिलीज में महज तीन हफ्ते का अंतर था। लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Salaar’ के पोस्टपोन होने की असली वजह यह है कि इसके 600 VFX शॉट्स में से आधे बनकर तैयार नहीं हुए हैं। यही कारण है कि प्रशांत नील ने फिल्म को पोस्टपोन करने का मन बनाया। कुछ ऐसा ही हाल एसएस राजामौली की ‘RRR’ के साथ भी हुआ था। इन दोनों ही फिल्मों में VFX की बड़ी भूमिका है, ऐसे में मेकर्स इस ओर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
12 दिन पहले बनकर तैयार होने थे 300 VFX शॉट्स
बताया जा रहा है कि ‘सालार’ के करीब 300 VFX शॉट्स रिलीज से 12 दिन पहले बनकर तैयार हो जाने थे। इसके बाद इन शॉट्स की जांच होनी थी। लेकिन तय समय से ऐसा नहीं हो पाया। ‘सालार’ के VFX का काम 10 अलग-अलग कंपनियों को सौंपा गया है। ये सभी कंपनियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। जिस तरह से VFX को लेकर दर्शकों का स्वाद बदला है, अब पर्दे पर कोई भी कोताही दर्शकों को बर्दाश्त नहीं होती है। इसका असर प्रभास की हालिया रिलीज ‘आदिपुरुष‘ के साथ देखा जा चुका है।
यह भी पढ़े:शाहरुख की ‘जवान’ ने वसूली लागत, इस हफ्ते होगी 500 करोड़ के क्लब में
‘सालार’ की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं
‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्में बना चुके प्रशांत नील पर्दे पर परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। यह उनका ही फैसला था कि वह ‘सालार’ को देर से भले रिलीज करें, लेकिन इसमें कोई कमी नहीं होने देना चाहते हैं। हालांकि, मेकर्स ने ‘सालार’ की अगली रिलीज डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन समझा जा रहा है कि अब इसे दिवाली के आसपास रिलीज करने की तैयारी हो रही है। यदि ऐसा होता है तो ‘सालार’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘Tiger 3’ से होगी।