-
Advertisement
नौकरी की तलाश में हैं आप? यहां पढ़े कहां-कहां निकली भर्तियां, मिलेगा अच्छा वेतन
नाहन/ऊना। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई जगहों पर भर्तियां निकली हैं। बता दें कि ब्ल्यू स्टार कंपनी (blue Star Company), कालाअंब द्वारा 100 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 सितम्बर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू में 18 वर्ष से 23 वर्ष के पात्र युवा हिस्सा लें सकतेे हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा।
यह दस्तावेज़ रखें अपने साथ
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार (Jagdish Kumar) ने बताया कि कंपनी द्वारा आईटीआई फिटर, आर.ए.सी., टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर इत्यादि की योग्यता रखने वाले युवाओं की भर्ती होगी। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:AIIMS Bilaspur में ग्रुप बी और सी के 62 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन
मैसर्ज सत्या माइक्रो लिमिटेड ऊना में भी निकली भर्ती
उधर ऊना (UNA) में भी कई पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि मैसर्ज़ सत्या माइक्रो लिमिटेड ऊना में 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में इंटरव्यू (Interview) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा फील्ड अप्रिंटिस और ऑपरेशन कार्य के लिए एन्टरप्रेन्योर डेवलपमेंट ऑफिसर के 5 पद भरे जाएंगे।
22 हजार तक मिलेगा वेतन
जानकारी के मुताबिक 12वीं पास युवक इसके लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। इन पदों के लिए 19 से 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि फ्रेशर अभ्यर्थी को 12 हज़ार 500 तथा अनुभवी अभ्यर्थी को 22 हज़ार 850 रूपये मासिक वेतन देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।