-
Advertisement
धौलाधार की पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम हुआ ठंडा
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में बीते 3 दिन से लगातार जारी बारिश (Continuous Rain In Himachal Pradesh Since 3 Days) के बीच मंगलवार को धौलाधार की पहाड़ियों (Dhauladhar Peaks) पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, बारालाचा, शिंकुला, जिंगजिंगबार में बर्फबारी (Snowfall) से मौसम ठंडा हो गया है। जिले में इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी साहसिक गतिविधियां नहीं हो पाईं।
कांगड़ा में दो दिन से बारिश और अब धौलाधार में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। खराब मौसम के चलते पांच घंटे के लिए मणिमहेश यात्रा रोकनी पड़ी। ऊना में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से मलबा आ गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते निकल गया। उधर, नगरोटा सूरियां के भटेहड़ गांव में एक स्लेटपोश मकान बारिश की भेंट चढ़ गया है। मकान में रह रहा दंपती बाल-बाल बचा है।
यह भी पढ़े: हिमाचल के इन 6 जिलों में 21 तक बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी
बागवानी पर बारिश का असर
शिमला स्थित मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब (Bad Weather) रहने का पूर्वानुमान जताया है। जिला कुल्लू और लाहुल में पिछले पांच दिन से मौसम खराब है। बारिश से बागवानी का सीजन प्रभावित हो रहा है। हालांकि मटर व लहसुन की बिजाई के लिए बारिश को लाभदायक माना जाना रहा है।