-
Advertisement
फतेहपुर में जला दो कमरों का मकान, सारा सामान जलकर राख
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर (Fatehpur) में एक मकान जलने का मामला सामने आया है। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटने में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर की पंचायत नगाल के गांव भाटी में सुबह सवेरे दो कमरों का मकान (House) जलकर राख हो गया है। घर में आग की लपटें निकलती देख परिवार वाले दंग रह गए।
छत पर रखा सारा सामान जला
आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू (Fire) पाने का प्रयास किया गया, किंतु तब तक छत पर रखा सारा सामान जल चुका था। मकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि हम सभी परिवारजन आंगन में सोए हुए थे, लेकिन सुबह करीब 4 बजे कमरे से अचानक कुछ जलने का एहसास हुआ, जब हमने देखा तो घर में आग फैल गई थी।
यह भी पढ़े:कुल्लू के काईस में जला मकान, पति पत्नी सहित झुलसी दो साल की मासूम
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
आग लगने की सूचना तुरंत पंचायत प्रधान रशपाल चौहान को दी गई, जिन्होंने अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आधे गांव में बिजली भी चली गई। हालांकि, वहां कोई जानी नुकसान नहीं है।