-
Advertisement
किन्नौर के नमज्ञा पहुंचे राज्यपाल शुक्ला, बोले- बार-बार आना चाहते हैं यहां
रिकांगपिओ। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आज किन्नौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे नमज्ञा गांव का दौरा किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल ने क्षेत्र की संस्कृति में अपने आपको शामिल किया तथा स्थानीय व्यजनों का आनंद भी लिया।
किन्नौर की संस्कृति से राज्यपाल हुए प्रभावित
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि किन्नौर की संस्कृति से इतने प्रभावित हुए हैं कि वह बार-बार यहां आना चाहते हैं। संस्कृत से जुड़े होने के कारण लोगों में आतिथ्य भाव है। लेकिन, लोगों का जीवन कठिन है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम (Vibrant Village Program) पीएम नरेन्द्र मोदी की सोच है जिसका उद्देश्य है कि देश के इन प्रथम गांव को कैसे अधिक सुविधायें दी जा सकती हैं। यहां कैसे अधोसंरचना विकास सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को मिलेगा लाभ
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं जिनका लाभ इस कार्यक्रम (Program) के तहत लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि वह जनजातीय क्षेत्रों में जाने के लिये उत्सुक थे। उन्होंने स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिये उपयुक्त को दिशानिर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य मांगों को उचित स्तर पर उठाकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
सेब की फसल प्रमुख
डीसी तोरुल रवीश ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा कहा कि करीब 360 की जनसंख्या (Population) वाले इस गांव में सेब की फसल प्रमुखता से की जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत हॉस्पिटैलिटी, फ़ूड प्रोसेसिंग, कारपेट वीविंग तथा हैंडलूम इत्यादि सुविधाओं पर योजना तैयार की जा रही है। ग्राम पंचायत नमज्ञा के प्रधान बलदेव सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा स्थानीय मांगों से अवगत करवाया। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, एसपी विवेक चहल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:किन्नौर: राज्यपाल ने बॉर्डर का किया दौरा, पहली बार लेपचा में पड़े VVIP के कदम