-
Advertisement
नियंत्रण खोकर कार नीचे सड़क पर गिरी; 1 की मौत, दूसरा गंभीर
नेरवा (कांगड़ा)। झिकनीपुल-चौपाल मार्ग पर गुरूवार को एक कार नियंत्रण खोकर (Driver Lost Control Of The Car) नीचे से गुजर रही एक अन्य सड़क पर जा गिरी। गुरूवार शाम को हुए इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार झिकनीपुल-चौपाल मार्ग पर चौपाल की तरफ जा रही थी। झिकनीपुल से एक किलोमीटर आगे गाड़ी नियंत्रण खोकर नेरवा-झिकनी पुल मार्ग पर आ गिरी। कार में दो व्यक्ति सवार थे। उनमें से नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकंद राम शर्मा गांव बाहल धार डाकघर देवत तहसील चौपाल उम्र करीब 62 वर्ष को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल नेरवा (Civil Hospital Nerwa) लाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है। मृतक नेपाली व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नेरवा थाना द्वारा चौपाल थाना को सूचना प्रेषित कर दी गई है। प्रशासन द्वारा घायल व्यक्ति को राहत मैन्युअल के आधार पर फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा चौपाल थाना में मामला दर्ज करने के उपरान्त हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े:सोलन के शामती में हादसाः खाई में गिरी कार, चालक की गई जान