-
Advertisement
मनप्रीत बादल की तलाश में हिमाचल सहित 6 राज्यों में छापेमारी
पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब विजिलेंस टीम (Vigilance Team) बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी (Raids in 6 States) कर रही है। पंजाब, (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में छापेमारी के लिए टीम पहुंची हुई है। पंजाब के बठिंडा जिले में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में कोर्ट ने मंगलवार को ही मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया था।
खलीनी में विजिलेंस टीम की रेड
हिमाचल प्रदेश की राजधानी (Khalini in Shimla) शिमला के खलीनी में भी विजिलेंस टीम ने रेड डाली है । बताया जा रहा है गुरुवार देर रात्रि शिमला के खलीनी स्थित जनझिडी इलाके में एक निजी मकान में पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम की पहुंची थी। जिस घर में पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम ने दस्तक दी थी वह मनप्रीत बादल के दोस्त का है। सूचना है कि इसके बाद खलीनी के साथ चायल और शिमला के फागू में भी मनप्रीत सिंह की तलाश की गई है। कोर्ट का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Badal) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया है। विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत देश छोड़कर विदेश जा सकते हैं। वहीं मनप्रीत बादल की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी।
सरूप चंद सिंगला की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला (Former MLA Sarup Chand Singla) द्वारा साल 2021 में की गई शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की थी। मॉडल टाउन में प्लाट खरीदने के मामले में पिछले कई महीनों से विजिलेंस टीम कार्रवाई कर रही है। एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद से विजिलेंस टीम मनप्रीत बादल की तलाश में जुटी हुई है।