-
Advertisement
मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख का इनाम
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आज एनआईए (NIA) को जिन तीन आतंकियों की तलाश थी उनमें से एक शाहनवाज (Shahnawaz) उर्फ सैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है। आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एनआईए ने इस आतंकवादी के ऊपर 3 लाख का इनाम रखा था। ये आतंकवादी (Terrorist) एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है। शाहनवाज पुणे आईएसआईएस (ISIS) केस में वांटेड था।
पुलिस कर रही पूछताछ
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाहनवाज आतंकी (Terrorist Shahnawaz) से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। आतंकवादी पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना लगाए हुए था। दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस केस में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान तीन आतंकी फरार हुए थे और आज तीनों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है ताकि बाकियों को भी जल्द से जल्द हिरासत (Arest) में लिया जा सके।
आईईडी बनाने की ली हुई है ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया है कि तीनों आतंकियो ने आईईडी बनाने की ट्रेनिंग ली हुई है। ये बड़ी ही आसानी से बम बनाने की काबिलियत रखते हैं। ये आईईडी टेस्टिंग भी कर चुके हैं। इन्हीं वजहों की चलते पुलिस इन आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहती है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुणे पुलिस (Pune Police) और एनआईए की टीमों ने कुछ दिन पहले ही आतंकियों की तलाश में सेंट्रल दिल्ली के इलाके में छापेमारी भी की थी।