-
Advertisement
एमपी की तर्ज पर राजस्थान में भी चलेगा मंत्रियों-सांसदों का ‘पैराशूट’ मॉडल
नई दिल्ली। एमपी की तर्ज पर बीजेपी अब राजस्थान में भी ‘पैराशूट’ मॉडल (Parachute Model) का इस्तेमाल कर सकती है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार देर रात तक करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में उतारने पर सहमति बनी दिख रही है। बैठक में राजस्थान की 65 सीटों में चर्चा हुई है। माना जा रहा है मंगलवार तक पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित चुनाव समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 में से बाकी की 69 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई।
राजस्थान, छत्तीगढ़ के लिए BJP की रणनीति
बीजेपी ने एमपी (MP) के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है। एमपी में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी राजस्थान में भी प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के समर में उतार सकती है। साथ ही कुछ अन्य सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
PM मोदी का राजस्थान दौरा
PM नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान और एमपी के दौरे पर हैं। वे राजस्थान में लगभग 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें राजस्थान में मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन भी शामिल है, जिसकी लागत 4,500 करोड़ रुपये और दराह-झालावाड़-टेंडर खंड पर NH-12 (नया NH-52) पर एक चार-लेन सड़क निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel