-
Advertisement
Gramin Dak Sevaks | Strike | Postal Department |
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के तौर पर सेवाएं दे रहे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल के रास्ते पर उतर आए हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर पर ग्रामीण डाक सेवक संघ ने एक दिन की हड़ताल करते हुए डाक विभाग की अफसरशाही की चेतावनी जारी की। इस मौके पर स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी ग्रामीण डाक सेवकों के साथ धरने पर मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं और मांगों के बारे में जानकारी हासिल की और इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की पहल करने का भी आश्वासन दिया।