-
Advertisement
मंडी में युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत ! चंडीगढ़ में लगी थी नशे की लत
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (Mandi) में एक 19 वर्षीय युवक की चिट्टे की ओवरडोज (Chitta Overdose) से मौत हो गई है। मृतक युवक मंडी जिले की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था। इससे पहले युवक चंडीगढ़ (Chandigarh) में था और 4 महीने पहले ही वापिस आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
नशे की हालत में दोस्त के क्वार्टर पहुंचा युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक को नशे की लत चंडीगढ़ में लगी थी। वह शुक्रवार शाम को मंडी में अपने एक दोस्त के क्वार्टर चंद्रलोक पहुंचा था और बहुत नशे में था यहां तक कि उससे ठीक तरह से बैठा भी नहीं जा रहा था। शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे उसके नाक और मुंह से झाग निकली हुई थी, वह हिलडुल नहीं रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान, आर्यन (19) पुत्र जगदीश कुमार निवासी गांव व डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है। एएसपी मंडी (ASP Mandi) सागर चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टि में चिट्टे की ओवरडोज से मौत होनी पाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।