-
Advertisement
कुल्लू: आनी के बाडू में 6 कमरों का दुमंजिला प्राछा जलकर राख
आनी। आनी खंड की फ़नोटी पंचायत के बाडू गांव (Village) में शुक्रवार को एक 6 कमरों का दुमंजिला प्राछा (Double Story Structure) अचानक आग की भेंट चढ़ गया। इस हादसे में प्रभावित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है।जानकारी के अनुसार आनी खंड की फ़नोटी पंचायत के बाडू गांव में स्थानीय निवासी कले राम, खया राम, रति राम तथा राम लोक नामक व्यक्तियों के 6 कमरों (6 Rooms) के दो मंजिला स्लेट और चादर पोश संयुक्त प्राछे में अचानक आग भड़की। आग ने पलक झपकते ही भयावह रूप धारण कर लिया।
गांव के लोगों ने आग पर काबू (Villagers Tried To Control The fire) पाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सब-कुछ जलकर खाक हो चुका था। हालांकि, गांव वालों की कोशिश ने आसपास के मकानों को नुकसान से बचा लिया गया। इस अग्निकांड में प्रभावितों को लाखों की क्षति पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पटवारी प्रताप सिंह टीम सहित प्रभावित स्थल पहुंचे और आगजनी की घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।