-
Advertisement
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए काली मिट्टी वाली पिच, गेंद बल्ले पर फंसकर आएगी
अहमदाबाद। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले (World Cup Final Match) की पिच धीमी होगी। काली मिट्टी (Black Soil Pitch) की इस पिच पर जो टीम टारगेट को चेज करेगी, उसके लिए जीतना बहुत मुश्किल हो। इस पिच पर शॉट मारना आसान नहीं होगा। बताया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल उसी पिच पर होगा, जिस पर भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला खेला गया था। इस मैदान में 11 पिच बने हैं। माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला धीमी पिच (Slow Pitch) पर खेला जाएगा। यानी गेंद गिरने के बाद बल्लेबाजों के पास थमकर आएगी। शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान पिच का विस्तार से निरीक्षण किया।
स्पिनरों के पास होंगे ज्यादा मौके
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन प्रकार की पिच हैं। काली मिट्टी से बनीं, लाल मिट्टी से बनीं और दोनों मिट्टी की मिक्स से बनी। काली मिट्टी की पिचें आमतौर पर धीमी होती हैं। इसी तरह की विकेट पर भारत और पाकिस्तान (Pakistan) मैच के दौरान मेहमान टीम 191 रन पर ढेर हो गई। भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह पता चला है कि फाइनल मैच की पिच भी इसी तरह की होने की उम्मीद है, जहां स्पिनर (Spinners) को पास ज्यादा मौके होंगे।
यह भी पढ़े:कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? इन दिग्गजों ने चैंपियन के बारे में की भविष्यवाणी
वानखेड़े की पिच पर उठा था विवाद
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले बीसीसीआई (BCCI) पर पिच बदलने का आरोप लगाया गया है। एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने क्यूरेटर को पिच से घास हटाने को कहा है। टीम इंडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel