-
Advertisement
volleyball/una/ Sudarshan Bablu
ऊना जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मंगलवार को इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पीजी कॉलेज में हो रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 48 कॉलेज के करीब 550 वॉलीबॉल खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। विधायक ने ड्रा के माध्यम से नूरपुर और सरकाघाट कॉलेज की टीमों के बीच पहले मैच का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर विधायक ने युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों में आवश्यक रूप से प्रतिभागिता करने का संदेश दिया।