-
Advertisement
वित्तीय अनियमितताओं के चलते ग्राम पंचायत मझोली के सचिव निलंबित
शिमला। विकास खण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत मझोली के पंचायत सचिव नरेश शर्मा को वित्तीय अनियमितताओं (Financial Irregularities) के चलते फौरन निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिमला अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए। नरेश शर्मा के खिलाफ अनुशासनहीनता (Disciplinary Action) की विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि निलंबन के दौरान नरेश शर्मा का कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कुपवी में निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पंचायत सचिव को विकासखण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत मलाट, कुलग व जुबली में लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के लिए ऑडिट रिपोर्ट (Audit Report) में दोषी ठहराया गया है।