-
Advertisement
डीपफेक की शिकार बॉलीवुड की चौथी सिलेब्रिटी बनीं आलिया भट्ट
नई दिल्ली। डीपफेक वीडियो (Deep Fake Video) सरकार और समाज के लिए लगातार सिरदर्द बनता जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के इस दौर में रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, काजोल और सारा तेंदुलकर समेत एक्ट्रेसेस डीपफेक वीडियोज का शिकार हो चुकी हैं। इस लिस्ट में रणबीर कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हो गई हैं। आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लड़की के वीडियो पर आलिया के चेहरे को एडिट (Edited) किया गया है। वीडियो में आलिया भट्ट को काफी ज्यादा बोल्ड (Bold) अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि ये एडिटेड वीडियो है और ये आलिया नहीं हैं।
ये सब हुई हैं डीपफेक की शिकार
कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना के एक वायरल वीडियो के बाद से ही डीपफेक चर्चा में आ गया था। हालांकि तुरंत ही ये भी सामने आ गया था कि वायरल वीडियो रश्मिका का नहीं बल्कि जारा पटेल का है। इस वीडियो पर सेलेब्स ने रिएक्ट किया था और डीपफेक पर सख्त एक्शन (Strict Action) लेने और कानून की भी बात कही थी। हालांकि उसके बाद से डीपफेक रुका नहीं है और कुछ और एक्ट्रेस इसका शिकार बनीं। इस लिस्ट में काजोल, कटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर का भी नाम शामिल रहा। वहीं टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े:फटे जूते वायरल होने के बाद बोले सलमान- मैं जैसा हूं, वैसा ही दिखता हूं
जिगरा में नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट का सिनेमाई करियर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से शुरू हुआ था। हाल ही में कॉफी विद करण 8 में करण ने बताया था कि कैसे वरुण धवन और सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि आलिया फिल्म का हिस्सा रहे। आलिया आखिरी बार हार्ट ऑफ स्टोन और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं। वहीं अब वो ‘जिगरा’ में दिखेंगी।