-
Advertisement
शमी के टखने में आई समस्या; मुंबई में डॉक्टर को दिखाया, चोट गंभीर नहीं
(खेल डेस्क) नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Star Pacer Of team India Mohammad Shami) को टखने में कोई समस्या पेश आ रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से इसीलिए बाहर रखा है, क्योंकि उनकी फिटनेस में समस्या (Fitness Problem) है। शमी को टेस्ट सीरीज में जगह मिली है। उम्मीद है कि वे टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।
‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से सलाह ले रहे हैं
असल में शमी को टखने में परेशानी (Ankle Problem) हो रही है। रिपोर्ट की मानें तो मोहम्मद शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से सलाह ले रहे थे। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने भी शमी को टखने में समस्या की पुष्टी करते हुए कहा, “शमी, वास्तव में, बंगाल के विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) मैचों में से एक को देखने आए थे क्योंकि उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी खेल रहे हैं। वह थोड़ा लंगड़ाकर चल रहे थे।” इसके अलावा मोहम्मद शमी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे और इस दौरान उन्हें चलने में परेशानी होती हो रही थी।
यह भी पढ़े:बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की लंका लगाई, पहला टेस्ट 150 रन से जीता
एनसीए भी जाएंगे
शमी डॉक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आये हैं। वे रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए (NCA) भी जायेंगे।” उन्होंने कहा,”अगर शमी के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ (Boxing Day Test) के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनते।” हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर मोहम्मद शमी को क्या परेशानी है।