-
Advertisement
विधानसभा सत्र के दौरान जोरावर स्टेडियम से विस परिसर तक निशुल्क बस सेवा-Video
पंकज नरयाल / धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के 19 से 23 तक तपोवन में चलने वाले शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan Sabha Winter Session) के दौरान एचआरटीसी (HRTC) जोरावर स्टेडियम से विधानसभा परिसर (Vidhan Sabha Complex) तक बुजुर्गों व महिलाओं को निशुल्क बस सेवा (Free Bus Service)मुहैया करवाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से विशेष तौर पर बसों की व्यवस्था रहेगी।
इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जा रही
एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा (HRTC DM Pankaj Chadha)ने बताया कि सत्र के दौरान जितने भी लोग तपोवन (Tapovan)परिसर पहुंचते है उन्हें बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाने की तैयारी की गई है। क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान जो लोग तपोवन आना चाहते है उनको केवल जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) तक ही वाहन लाने की अनुमति होती है, वहां से विधानसभा परिसर काफ़ी दूर है, ऐसे में तपोवन परिसर तक लोगों को पहुंचाना एचआरटीसी प्रबंधन की जिम्मेदारी है जिसके लिए विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Vehicles) की व्यवस्था की जा रही है।