-
Advertisement
IND vs SA: इंडिया के सामने ‘करो या मरो’ की चुनौती, जानें मैच की सारी डिटेल
नेशनल डेस्क। IND vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज T20 का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) को सीरीज में बराबरी के लिया इस मैच को जीतना ही होगा। आज के इस मैच में टीम इंडिया के सामने ‘करो या मरो’ (Do or Die) वाली चुनौती होगी। टीम इंडिया को अपनी परफॉर्मेंस में और ज्यादा सुधार करना पड़ेगा। इंडिया VS साउथ अफ्रीका का मैच जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वह आज शाम 8:30 पर शुरू होगा। 3 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। टीम ने दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता था, जबकि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत होगी, उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
कहां देखें मैच…
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में Disney + Hotstar पर भी लाइव मैच देख सकते हैं।
आपको बता दें कि वांडरर्स स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका चौथी बार टी-20 में आमने-सामने हैं। इससे पहले 3 में से 2 मैच इंडिया और एक साउथ अफ्रीका ने जीता है। दोनों के बीच अब तक 8 T20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें 4 में इंडिया जीता और 2 में साउथ अफ्रीका जीती। 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में स्टेट फॉरेस्ट गेम्स में वन विभाग के 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
ये रहेंगी टीमें-
इंडिया- सूर्यकुमार यादव (Captain), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (WicketKeeper), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका- एडन मार्करम (Captain), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, एंडिल फेलुक्वायो, जेराल्ड कूट्जी, तबरेज शम्सी और लिजाड विलियम्स।