-
Advertisement
हिमाचल मौसम: 29 से फिर बदलेगा मौसम, नए साल में बारिश-बर्फबारी के आसार
संजू/शिमला। हिमाचल में 3 दिन बाद फिर मौसम (Hiamchal Weather) बदलेगा। 29 दिसंबर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण जनवरी के पहले हफ्ते में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। कहीं बारिश (Rain) भी होगी। अभी कई स्थानों में पारा चढ़ा हुआ है। मौसम बदलने के बाद सर्दी का सितम और बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कहा कि आने वाले तीन दिन तक राज्य का मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मंगलवार को शिमला (Shimla) समेत कई पहाड़ी इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि नए साल के पहले हफ्ते में प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बादल छाने (Overcast) से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बढ़ा है। शिमला में भी सामान्य तापमान में करीब 5 डिग्री की बढ़त देखने को मिली है।