-
Advertisement
हिमाचल के प्रति केंद्र के सौतेले व्यवहार को जनता के बीच ले जाएंगे: गोमा
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष यादविंदर गोमा (Yadvinder Goma) को मंत्री बनाए जाने से खुश प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को गोमा का सम्मान (Felicitation) किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सचिवालय के उनके कमरे में भेंट कर उन्हें शॉल, टोपी और संविधान के प्रस्तावना की कॉपी भेंट की। अनुसूचित जाति के कोटे से मंत्री बने गोमा ने कहा कि अब हिमाचल कांग्रेस राज्य के प्रति बीजेपी की केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव (LSElection 2024) में जनता के सामने जाएगी और लोकसभा की चारों सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ (Congress SC Cell) की कमान संभालते हुए उन्होंने समाज के उत्थान के लिए काम किया था। आगे भी करेंगे।
मांग के मुताबिक मिला प्रतिनिधित्व
कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि सरकार ने यादवेंद्र गोमा को मंत्री बनाया है। अब सरकार में अनुसूचित जाति के दो मंत्री, एक डिप्टी स्पीकर और दो सीपीएस (CPS) हैं। जनसंख्या के आधार पर प्रकोष्ठ सरकार में जितने प्रतिनिधित्व (Representation) की मांग कर रहा था, वह मिल गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित वर्ग की जो भी समस्या होगी, उन्हें उनके माध्यम से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।