-
Advertisement
युवक की मौत: परिजनों की भूख हड़ताल के बाद मिला जांच का आश्वासन
सुभाष महाजन/चंबा। चंबा की सरोल पंचायत (Sarol Panchayat Of Chamba) के गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Death Of A Youth) में मौत की जांच कर रहे परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह डीसी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल (Hunger Strike) शुरू कर दी। जमकर नारेबाजी के बीच प्रशासन को शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देने के बाद पुलिस प्रशासन ने हड़ताल की अगुवाई कर रहे एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष जय सिंह को जांच (Enquiry) का आश्वासन दिया, जिसके बाद अनशन खत्म हो गया।
युवक की मौत को 15 दिन गुजर चुके हैं। पुलिस ने इसे हादसा बताकर फाइल बंद कर दी थी, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या का मामला (Murder Case) है। दोबारा जांच की मांग करते हुए परिजनों ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। गुरुवार को भी परिजनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़े:मंडी: ब्यास से बरामद हुआ दूसरे ड्राइवर का शव, लड़ते हुए गिरे थे नदी में
आत्मदाह की दी धमकी
जय सिंह ने कहा कि अगर शाम 4 बजे तक इस केस की दोबारा से जांच की मांग नहीं मानी जाती है तो हम सभी उपायुक्त कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। हालांकि, प्रशासन के आश्वासन के बाद अब भूख हड़ताल खत्म हो गई है।