-
Advertisement
Congress का पूर्व मंत्री बोला,लोगों के हितों की नहीं हो रही रक्षा-देखें वीडियो
सुभाष/ बिलासपुर। बिलासपुर-सोलन जल विवाद (Water Dispute) पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर (Former minister Ramlal Thakur) जनता के पक्ष में खड़े हुए हैं। अली खड्ड से पानी लिफ्ट कर पेयजल स्कीम तैयार किए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की और इस विवाद के लिए अर्की में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के अधिशासी अभियंता के अलावा सोलन के अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता को आरोपी करार देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोगों के हितों की रक्षा नहीं हो रही है।
उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए योजना में बदलाव किया
रामलाल ने कहा कि एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के मकसद से विभागीय अधिकारियों ने जबरन योजना में बदलाव किया, जबकि जहां से योजना तैयार करने का प्लान है वहीं से ही काम क्यों नहीं किया गया। रामलाल ठाकुर ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) से स्कीम रद्द किए जाने की मांग की है। आंदोलनरत ग्रामीणों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि भविष्य में सूखे की स्थिति पैदा होने के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए अली खड्ड से पेयजल स्कीम निर्माण की इजाजत नहीं दी जा सकती।
दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ने कहा कि एक उद्योगपति (Industrialist) को लाभ पहुंचाने के लिए यह स्कीम निर्मित की जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि इस स्कीम को बनाने के लिए एक व्यक्ति से जमीन खरीदी गई जहां से पानी उठाया जाना है लेकिन अधिकारियों से उस जगह के बजाए अलीखडड (Ali Khad) से पानी लिफ्ट करने का खाका बना डाला जो कि सरासर गलत है। ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।