-
Advertisement
राज्य सहकारी बैंक करेगा 265 जूनियर क्लर्क की सीधी भर्ती , 22 नई शाखाएं भी खुलेगी
HPSCB BOD: शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (Himachal Pradesh State Cooperative Bank)की निदेशक मंडल( BOD) की बैठक शिमला में हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए , जिन में 265 जूनियर क्लर्क भर्ती और नई शाखाएं खोलने का फैसला शामिल है। राज्य सहकारी बैंक(State Cooperative Bank) के अध्यक्ष देविंद्र श्याम की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक(meeting of the board of directors) में निर्णय लिया गया कि 265 जूनियर क्लर्क भर्ती किए जाएंगे, इसके अलावा इस साल बैंक 22 नई शाखाएं भी खोली जाएगी। इसके अलावा 209 अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नत करने और 178 दैनिक भोगी कर्मचारियों को जल्द नियमित करने का भी फैसला किया गया।
देविंद्र श्याम के अनुसार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 265 जूनियर क्लर्कों की सीधी भर्ती करने का फैसला किया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर अभी हाल ही में आरबीआई की ओर से अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्त वर्ष 2023-24 में सुचारु रूप से शुरू करने का भी निर्णय लिया। नई शाखाएं खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही बैंक सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बैंक हमेशा अपने कर्मचारियों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाता आ रहा है।