-
Advertisement
कांगड़ा में सुरक्षा गार्ड के 100 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानिए पूरी डिटेल
धर्मशाला। सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड (Security Guard) और सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 100 पदों के लिए 20 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय देहरा, 21 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय ज्वालामुखी, 22 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा (Kangra) तथा 23 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय नूरपुर में इंटरव्यू (Interview) आयोजित किए जाएंगे।
कितना मिलेगा वेतन
यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने देते हुए बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 10वीं पास रखी गई है और आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष तक रखी गई है। तथा कंपनी द्वारा रुपए 16,500 रूपये से 19,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि सभी इच्छुक आवेदक अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, कितनी मिलेगी सैलरी यहां जानिए
उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर इंटरव्यू का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह इंटरव्यू में भाग लेने से पहले अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मो. 8558062252 पर संपर्क कर सकते है।