-
Advertisement
Jairam Thakur: कांग्रेस बागियों को उपचुनाव में दिया जा सकता है मैदान में उतरने का मौका
सोलन। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के पैसे से विधायक खरीदने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप सीएम लगा रहे हैं, वह निराधार है और बतौर सीएम उन्हें इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है। सीएम को बीजेपी पर आरोप लगाने की बजाय अपनी पार्टी की ओर ध्यान देना चाहिए। जयराम ने कहा कि जहां कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को उपचुनाव में मैदान में उतरने का मौका दिया जा सकता है।
बागी विधायकों का होगा पूरा सम्मान
बागियों को बीजेपी द्वारा टिकट देने की बात है, उसके लिए बीजेपी के नेताओं और पूर्व में रहे विधायकों से बात की जाएगी और उन्हें मनाने का भी प्रयास किया जाएगा लेकिन जिन विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है उनका मान सम्मान जरूर किया जाएगा। बागियों को लेकर पार्टी विचार कर रही है और यदि उन्हें पार्टी में लेने की बात आती है तो उसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चहेतों को कैबिनेट रैंक (Cabinet Rank) देते रहे जिसके चलते जो चुने हुए विधायक हैं, वह नाराज होते रहे। लेकिन जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में क्रॉस वोटिंग की तो उन्हें अयोग्य घोषित करार दिया गया है। यह गलत है और कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है। उनका साफ तौर पर कहना है कि कार्यकर्ता नाराज है और चुनाव में उतरना सही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष गुरुवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोलन प्रवास पर रहे। मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने कहा है कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि उन्हें चुनाव में उतरना है या नहीं। बीजेपी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है।