-
Advertisement
टिकट मिलते ही अलग अंदाज में कंगना, बोलीं- दादा, राजमाता, राजपिता की पार्टी नहीं बीजेपी
Kangana Ranaut: सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी ने बतौर प्रत्याशी चुना है। कंगना रनौत को टिकट मिलने के बाद उनके घर भांवला में स्थानीय विधायक दिलीप ठाकुर, बल्ह विधायक इंद्र सिंह सहित बीजेपी नेता के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे।
इस दौरान कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कि बीजेपी दादा, राजमाता और राजपिता की पार्टी नहीं है। ‘मंडी मेरी जन्मभूमि (Birthplace) है और मेरे अपनों ने मुझे प्रदेश में वापिस बुलाया है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं वापस इस उम्मीद से आई हूं कि लोगों की सेवा कर सकु, हम राष्ट्रवादी और हिंदूवादी लोग हैं, हमारी लीडरशिप द्वारा किए गए कामों पर ही हम लोग जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा मैं जरूरतमंद लोगों के साथ मिलुंगी और लोगों की जो मुझसे अपेक्षा है, मैं उनको पुरा करूंगी और निश्चित तौर पर हम विजय होकर भगवा लहराएंगे।