-
Advertisement
Jogindernagar: मनरेगा में कार्य कर रहे 5 लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला
Bees Attack: जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल (Ladbhadol) क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के गांव बाग नाला में रविवार को मनरेगा (MNREGA) में कार्य कर रही चार महिलाएं और एक व्यक्ति पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला (Bee Attack) कर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव बाग नाला में यह मजदूर हर रोज की तरह मनरेगा के कार्य के लिए अपने घर की कुछ दूरी पर कार्य कर रहे थे तो, इस दौरान जंगली मधुमक्खियों ने इन पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से इन मजूदरों को बचाया गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। रविवार को डॉक्टर ना होने के कारण ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा घायल मजूदरों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में सावित्री 70 वर्षीय, आशा 56 वर्षीय, दीपा 40 वर्षीय, गुड्डी 58 वर्षीय और सोजमल 65 वर्षीय शामिल है।