-
Advertisement
सत्ती का मुकेश पर तंज, कहा- कांग्रेस में कितना सम्मान मिल रहा उसकी करें चिंता
Satpal Singh Satti: ऊना के विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित बीजेपी कार्यालय दीप कमल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी बदले जाने के बयान पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पर तंज कसते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की सनसनी फैलाने की बहुत पुरानी आदत है और इसी आदत के चलते बतौर पत्रकार उन्होंने जिस जिस संस्थान में काम किया उसे डुबो कर रख दिया। डिप्टी सीएम बीजेपी के प्रत्याशियों के बदलने की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करें, आत्म मंथन करें कि कांग्रेस (Congress) में उन्हें कितना मान सम्मान मिल रहा है।
जनता जानती है कांग्रेस की हकीकत
सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पूरे प्रदेश में कांग्रेस के मजबूत होने के दावे करते फिर रहे हैं लेकिन कांग्रेस की मजबूती उस वक्त कहां थी जब 25 विधायकों वाली बीजेपी राज्यसभा के चुनाव (Rajya Sabha Election) में अपना प्रत्याशी जिताने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि उनकी नालायकी इसी से साफ जाहिर होती है कि उनके अपने 6 विधायकों के साथ समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया। अब वह पूरे प्रदेश में पार्टी के मजबूत होने के जितने मर्जी दावे कर दें लेकिन जनता उनकी हकीकत को जान चुकी है।
कांग्रेस को घोषणा पत्र पर जमकर घेरा
सतपाल सत्ती ने कांग्रेस को उसके घोषणा पत्र पर भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अंग्रेजों की तरह देश को बांटकर राज करने का काम किया है। 10 साल सत्ता से दूर रहकर कांग्रेस एक बार फिर उसी तरह के हथकंडों पर उतर आई है। कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह समुदाय विशेष के तुष्टीकरण से भरा हुआ है। देश की गरीब जनता को झूठे वादे करके कांग्रेस ने केवल अपना उल्लू सीधा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस उस वक्त तो कुछ नहीं कर पाई लेकिन अब जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र में देश के विभाजन की पटकथा लिखने का प्रयास किया गया है। लेकिन जनता कांग्रेस के विभाजनकारी चुनाव घोषणा पत्र का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार बैठी है।