-
Advertisement
राष्ट्रपति मुर्मू का हिमाचल दौरा, 5 दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा द रिट्रीट
President Draupadi Murmu: शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 4 से 8 मई तक हिमाचल (Himachal) दौरे पर हैं। इस दौरान वह शिमला से सटे मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट (The Retreat) में रुकेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की है और साथ ही जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा का निरीक्षण भी किया है।
8 मई को सुबह दिल्ली रवाना होंगी राष्ट्रपति
डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रपति के पांच दिवसीय दौरे के दौरान द रिट्रीट आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद (Closed) रहेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेंगी। 5 मई को कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी। 6 को कांगड़ा (Kangra) के दौरे पर रहेंगी और शाम को शिमला वापस आएंगी। 7 को सुबह संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल होंगी। दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी। शाम को गेयटी थियेटर में जाने का कार्यक्रम है। 8 मई को सुबह शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
एसपी संजीव कुमार गांधी (Sanjeev Gandhi) ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। वहीं, डीसी अनुपम कश्यप ने अन्य अधिकारीयों के साथ जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हवाईअड्डा पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हवाईअड्डा अधिकारीयों को आवशयक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उन्होंने जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा से शिमला मार्ग का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारीयों को सभी कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।