-
Advertisement
देश में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार, सरकारी नौकरियों से नहीं बनेगी बात
Unemployment In India : नेशनल डेस्क। देश में बढ़ती बेरोज़गारी (Unemployment) एक बड़ा चिंता का विषय बनी हुई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल (Ashima Goyal) भी इस बात को मानती हैं। उनका कहना है कि युवाओं के बीच बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है, हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि यह हालत जल्द सुधर सकते हैं। आशिमा के अनुसार, बेरोजगारी दर बढ़ने का एक कारण यह भी है कि देश के युवा ना केवल कौशल हासिल करने में ज्यादा समय लगाते हैं, बल्कि अपने काम की शुरुआत करने में भी जोखिम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक विकास से देश में रोजगार (Employment) सृजन में लगातार सुधार हो रहा है।
दरअसल, आशिमा गोयल ILO की रिपोर्ट पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं। जिसमें बताया गया है कि साल 2022 में भारत की कुल बेरोजगार आबादी में बेरोजगार युवाओं की हिस्सेदारी लगभग 83 प्रतिशत थी। हालांकि रिपोर्ट यह भी दर्शती है कि हाल की अवधि में युवा बेरोजगारी में कमी आई है। उन्होंने कहा कि युवा आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी सबसे अधिक है. मगर, चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि यह अस्थायी (Temporary) है। युवा अपने खुद के कारोबार भी विकसित करने में जुटे हुए हैं, यही वजह है कि भारत में स्टार्टअप कल्चर भी तेजी से विकसित हुआ है।
यह भी पढ़े: WhatsApp भारत छोड़कर गया तो क्या होगा, डिटेल में समझ ले पेचीदा है मामला
सरकारी नौकरियों से नहीं बनेगी बात
गोयल का मानना है कि केवल सरकारी नौकरियां देकर ही युवा बेराजगारी को कम नहीं किया जा सकता। बेहतर स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, बीमा, शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से भी युवाओं के लिए अवसरों को बढ़ाया जा सकता है।