-
Advertisement
दर्दनाक हादसाः गौशाला में आग, जिंदा जला शख्स; बचाने गया बेटा जख्मी
Fire Incident: जिला मंडी के जोगिंद्रनगर (Joginder Nagar) में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है। यहां भराड़ू पंचायत के गांव आलगा बाड़ी में आज सुबह गौशाला में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत (Burnt Alive) हो गई है। वहीं, पिता को बचाने गया बेटा भी बुरी तरह झुलस गया है। मृतक की पहचान, अनिरुद्ध चौधरी 63 वर्ष और घायल बेटा सुरेश चौधरी 35 वर्षीय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मवेशियों को बचाने के लिए अनिरुद्ध चौधरी गौशाला (Cow Shed) गया था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम (Fire Department Team) के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।