-
Advertisement
Swati Maliwal मारपीट मामले में नया मोड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले (Swati Maliwal Assault Case) में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, ये वीडियो सीएम आवास के अंदर का बताया जा रहा है जिसमें स्वाति मालीवाल और कुछ कर्मचारियों के बीच बहस होती हुई दिख रही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हाथ लगाकर देखो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगी।’ हालांकि, Himachal Abhi Abhi इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
स्वाति मालीवाल और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए वैभव कुमार के बीच हुई बहस की वीडियो सामने आई।#SwatiMaliwal #Arvindkejriwal #Court #bibhavkumar pic.twitter.com/0ahY1NFEEN
— Hello (@hello73853) May 17, 2024
वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान लिया है…पुलिस का कहना है कि वीडियो किसने बनाया है और इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने क्या अन्य वीडियो भी बनाए हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार आरोपी हैं। आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने गई थीं। उनका आरोप है कि वहां पर उनके साथ सीएम के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने बदतमीजी के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
वीडियो वायरल होते ही स्वाति मालीवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जवाबी वार किया है। पलटवार करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।’