-
Advertisement
छा गए हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारी, जीता यह बड़ा खिताब
45th All India Kabaddi Competition : शिमला। देशभर की 20 टीमों में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड की टीम ने नाम चमकया है। इस टीम ने 45वीं ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता ( 45th All India Kabaddi Competition) का खिताब अपने नाम हासिल कर प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को 35-23 से हराकर खिताब हासिल किया है। 45वीं ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता (45th All India Kabaddi Competition) में जिला ऊना के सतनाम सिंह को बैस्ट रेडर का खिताब मिला। बता दें, महाराष्ट्र के पुणे के छत्रपति वीर शिवाजी स्टेडियम (Chhatrapati Veer Shivaji Stadium) में यह प्रतियोगिता 29 से 31 मई तक आयोजित हुई जिसमें देश भर से 20 टीमें पहुंचीं थीं।
यह भी पढ़े:T-20 World Cup 2024- पहले मुकाबले में टूटे रिकॉर्ड, दिग्गज बल्लेबाजों को किया पीछे
इस ख़िताब के लिए आखिरी मुकाबला हिमाचल व मेजबान महाराष्ट्र (Himachal and Maharashtra) के बीच हुआ। हिमाचल ने महाराष्ट्र को 35-23 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने दिल्ली और महाराष्ट्र ने हरियाणा को 2 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। हिमाचल टीम के कोच ओपी जस्टा व अनिल ने कहा कि हिमाचली टीम ने अपने सभी मैच जीते और अच्छा प्रदर्शन किया। टीम में नालागढ़ के 7 खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह, गुरसेवक, संदीप, हेमराज, गुरप्रीत, राम गोपाल व संजीव थे। सुरेश व मनीष शिमला जिला व सतनाम सिंह ऊना से थे। सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल के चलते ही टीम को जीत हासिल हुई। 45वीं ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में जिला ऊना के सतनाम सिंह को बैस्ट रेडर (Best Raider) का खिताब मिला। बता दें, महाराष्ट्र के पुणे के छत्रपति वीर शिवाजी स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 29 से 31 मई तक आयोजित हुई