-
Advertisement
भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान की शर्मनाक हार, आजम खान एक बार फिर फ्लॉप
T20 world cup 2024 : नेशनल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मुकाबला गुरुवार को पाकिस्तान व अमेरिका (Pakistan and America) के बीच हुआ। इस मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत से पाकिस्तानी टीम का मुकाबला नौ जून को है ऐसे में मुकाबले के पहले टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम (Pakistani cricketer Babar Azam) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। बाबर आजम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फैंस को घूरते हुए नजर आ रहे हैं।
13 रन ही बना सकी पाकिस्तानी टीम
गुरूवार को अमेरिका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने भी 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। जहां, अमेरिका (America) ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी।
फैंस को घूरते दिखे आजम खान
वहीं मैच से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह खिलाडी फैंस को गुस्से से घूरते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो उनके गोल्डन डक के शिकार होने के बाद का बताया जा रहा है, जब वह पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तभी कुछ दर्शकों ने उन पर कुछ कमेंट किया जिससे खिलाडी को गुस्सा आ गया।
आप भी देखें खिलाडी का यह वीडियो
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 6, 2024
भारत से पाक का मुकाबला नौ जून को
पाकिस्तान का यह टी20 वर्ल्ड कप में पहला ही मुकाबला था और अपने पहले ही मुकाबले में टीम ने उससे कमजोर टीम के खिलाफ हार का सामना किया। हालाँकि इस जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में भी कुछ पॉइंट्स नीचे चला गया है। भारत की बात करें तो टीम दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से मुकाबला करेगी।