-
Advertisement
हिमाचल में आ गई नौकरियों की बहार, पुलिस विभाग में भी बंपर पदों पर भर्ती
Himachal Police BHarti 2024 : हिमाचल में चुनावों के बाद सरकारी भर्तियों (Govt Jobs) की बहार आ गई है। पुलिस विभाग में भर्ती होने का सपना देख रहे हिमाचल के युवाओं के लिए यह ख़ास मौका है। हिमाचल में पुलिस विभाग 1226 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। पुलिस भर्ती 2024 के तहत महिला व पुरुष कांस्टेबल व ड्राइवर (Police Constable) सहित कई पदों पर वैकंसी है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल के ड्राइवर सहित विभिन्न पदों पर 1226 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की नोटिफिकेशन (HP Police Notification) आ चुकी है। भर्ती के लिए कौन से उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे आपको हम इस पूरे रिपोर्ट में बताएंगे। हालांकि, अभी एचपी पुलिस विभाग के तहत आरक्षण से संबंधित कोई अपडेट नहीं है। देखें इस भर्ती अभियान के लिए कौन से लोग पात्र होंगे।
मानदंडों पर खरा उतरना जरूरी
उम्मीदवारों का हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी अन्य राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। वहीं, कुछ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यहां पर आयु में दो साल की छूट का प्रावधान है।
एचपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को इन सबसे पहले एचपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना है। यहां होम पेज पर “कैरियर” या “भर्ती” सेक्शन देखें।
इसके बाद एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना के भीतर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक ढूंढें और क्लिक करें। यहां अपना नाम, पता, संपर्क जैसी जानकारी आपको भरनी है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपए है। जबकि, ओबीसी या एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपए का भुगतान करना होगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो एचपी पुलिस विभाग के तहत कांस्टेबल (पुरुष, महिला या ड्राइवर) के पद के लिए चयन चार चरणों में गुजरने के बाद होगा।
सबसे पहले उम्मीदवारों को रिटन टेस्ट देना होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले ही शारीरिक परीक्षण के लिए सेलेक्ट होंगे। उनकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा। यह निर्धारित करने के लिए एक चिकित्सा परीक्षण आयोजित किया जाएगा कि आवेदक आवश्यक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं या नहीं।