-
Advertisement
यह हैं MBA मशरूम वाले, देखें कैसे खेती कर कमा रहे पांच लाख महीना
कहते हैं अगर किसी काम को सच्ची लग्न से करो तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। जरूरी नहीं कि करोड़पति (millionaire) बनने के लिए आपको नौकरी ही करनी पड़े। आप अपना खुद का काम शुरू कर के भी मोटी कमाई कर सकते हैं। कुछ ऐसी ही धारणा बनाई मनीष यादव ने। जो एमबीए (MBA) पढ़े हैं और खेती कर के महीने के पांच लाख तक कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी खेती (Farming) कर के मालामाल होना चाहते हैं तो हमारी यह खबर एंड तक जरूर पढ़ें।
एक कमरे में खेती कर कमा लिए अढ़ाई लाख
बता दें, मनीष ने दिल्ली (Delhi) में 15 x 15 फीट के एक कमरे में इस खेती को शुरू किया था, दो महीने में ही उनको अच्छे रिजल्ट्स मिलने शुरू हुए और उन्होंने दो महीने में ही अढ़ाई लाख रुपए की कमाई की। इसके बाद इन्होने इस खेती को बड़े स्तर पर शुरू करने की ठानी। जिस वजह से आज वह सालाना लगभग 40,000 किलो बटन मशरूम की बिक्री करते हैं। बता दें इस सब्जी की कीमत गर्मियों में 450 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है। मनीष ने अपने वेंचर को श्री श्याम मशरूम फार्म का नाम दिया है।
दोस्त से मिला खेती का सुझाव
एमबीए (MBA) पूरा करने के बाद मनीष यादव ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करने की सोची लेकिन लॉक डाउन के चलते उनकी यह तरकीब फेल हुई। ऐसे में एक दोस्त से खेती करने का सुझाव दिया। दोस्त भी बटन मशरूम की ही खेती करता है। अब यह दोनों दोस्त खेती के जरिए लाखों में कमाई कर रहे हैं।