-
Advertisement
Congress Legislative Party Meeting :तीन उपचुनावों के लिए टिकटों पर मंथन, हाईकमान भेजे जाएंगे ये नाम
Congress Legislative Party Meeting : शिमला। हिमाचल में अगले महीने होने वाले विधानसभा उपचुनावों (Assembly by-Elections) के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) विधानसभा में ही कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग ले रहे हैं। इसमें नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार कर कांग्रेस हाईकमान को भेजा जाएगा। विधायक दल की मीटिंग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद हैं। इस मीटिंग में तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम, लोकसभा व छह सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव पर मंथन के साथ-साथ तीन सीटें जीतने को लेकर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : ओवरलोडेड टिप्परों के कारण घरों में रहना हुआ दुश्वार, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
14 से 21 जून तक नामांकन
गौर हो, प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-Elections) होना है। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी को अगले चार-पांच दिन के अंदर अपने प्रत्याशी फाइनल करने हैं। उपचुनाव के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन दाखिल करने से पहले आज शिमला में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हो रहा है।
हमीरपुर से इन्हें टिकट मिलने के चांस
हमीरपुर विधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) से सीएम सुक्खू के पॉलिटिकल एडवाइजर सुनील शर्मा (बिट्टू) और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सुनील बिट्टू को चुनाव के लिए जुटने को कह दिया है। आज की मीटिंग में इसे लेकर सहमति बनाकर पार्टी हाईकमान को नाम भेजा जाएगा।
राजेश शर्मा को फिर से टिकट
कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) को फिर से टिकट दे सकती हैं। आज इनके नाम पर मुहर लगने की भी पूरी संभावना है।
नालागढ़ से हरदीप और राणा दौड़ में
नालागढ़ से कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे हरदीप बाबा के नाम पर विशवास जता सकती है। लेकिन अगर कांग्रेस पूर्व विधायक लखविंदर राणा को टिकट देती है। तो करती हैं तो राणा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ सकते हैं और उन्हें कांग्रेस का टिकट मिल सकता है। बाबा हरदीप होली लॉज गुट के है। इस वजह से नालागढ़ के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है।