-
Advertisement
पत्नी- सास व ससुर पर किया चाकू से हमला, दो वर्ष के मासूम को छत से फेंका
Mandi Crime: मंडी जिला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिला के धर्मपुर ( Dharmpur)विधानसभा क्षेत्र के संधोल की भूर पंचायत में दामाद ने ससुर के घर में घुसकर अपनी पत्नी और सास को कमरे में बंद कर उन पर चाकू से हमला(Attack) कर दिया। बीच बचाव करने आए ससुर पर भी हमला कर दिया। इतना ही नही आरोपी ने दो वर्ष के बेटे के गले पर वार कर उसे घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बाद में उसके ऊपर पानी से भरा मटका फेंक दिया। जब घर के लोग चिल्लाने लगे तो उनकी आवाजें सुन ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए और दामाद भाग कर पशुशाला में छिप गया। सूचना मिलने पर पुलिस ( Police) ने घटनास्थल पर पहुंच उसे अरेस्ट( Arrest) कर दिया है।
पत्नी को प्रताड़ित करता था भरत
भरत पठानिया पुत्र हरनाम सिंह निवासी कोट तहसील टिहरा की शादी करीब चार वर्ष पहले सुषमा देवी से हुई थी। दोनों का दो वर्ष का एक बेटा भी है। करीब दो वर्ष से भरत पत्नी सुषमा को प्रताड़ित कर रहा था। इसी बात से परेशान वह बेटे के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। भरत के माता-पिता बहू के मायके में समझौता करने आए थे और दोपहर बाद भरत भी अचानक वहां आ गया। उसने सुषमा देवी और सास कलावती को कमरे में बंद कर दोनों के गले पर चाकू से वार कर दिया। ससुर हेमराज और अन्य लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसने ससुर पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अपने बेटे के गले पर चाकू का वार किया और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद जब गांव के लोग इकट्ठे हुए तो वो पशुशाला में छिप गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से अरेस्ट कर दिया है।
बेटे की हालत गंभीर , हमीरपुर रेफर
बेटे की गंभीर हालत को देख उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर (Referred to Hamirpur Medical College) किया गया है। वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। एसडीपीओ सरकाघाटसंजीव गौतम ने बताया कि आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।बच्चे की हालत गंभीर बनी है। वह बेहोशी की हालत में है। अन्य घायलों का भी उपचार चल रहा है।