-
Advertisement
देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने भरा नामांकन, डॉ राजेश भी रहे साथ
Dehra by-elections 2024 : सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) ने शुक्रवार को देहरा सीट से उपचुनाव (By-Elections 2024) के लिए नामांकन भरा। वहीं, इस दौरान देहरा विधानसभा चुनाव (Dehra Assembly Elections) में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा भी इनके साथ दिखे।
टिकट कटने से नाराज चल रहे थे डॉ राजेश
डॉ राजेश शर्मा टिकट कटने के चलते पार्टी (Congress) से नाराज चल रहे थे। लेकिन, डॉ. राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) को मनाने में सीएम सुक्खू कामयाब हो गए हैं। इससे पहले सीएम सुक्खू डॉ राजेश शर्मा से मिलने पहुंचे और उन्हें अपने साथ गाड़ी में बिठाकर पत्नी कमलेश का नामांकन दाखिल करवाने एसडीएम आफिस पहुंचे। नामांकन दाखिल करवाने के बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जनसभा में भी डॉ राजेश मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने देहरा के लोगों से अपेन लिए समर्थन मांगा।
होशियार सिंह ने भी दर्ज करवाया नामांकन
इससे पहले बीजेपी के प्रत्याशी होशियार सिंह (BJP Candidate Hoshiyar Singh) ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दर्ज करवाया। नामांकन दर्ज करवाने से पहले पहले बीजेपी ने पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और जिले के अन्य नेताओं की मौजूदगी में देहरा में शक्ति प्रदर्शन किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी (BJP) नेताओं ने तीखे हमले बोले। गौर हो, उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए आज यानी 21 जून अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों (Nominations) की छंटनी 24 को होगी तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। चुनाव 10 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होनी है।