-
Advertisement
उपचुनाव के बीच हिमाचल में कांग्रेस संभल गई,बीजेपी बिगड़ गई
By Election In Himachal : हिमाचल अभी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ छह विधानसभा के उपचुनाव से उभरा भी नहीं था कि तीन और उपचुनाव की तरफ झोंक दिया गया है। फिर से (Congress) कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने खड़ी हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तारीख निकलने के साथ ही पिक्चर भी साफ होती दिख रही है, कहां क्या समीकरण बैठेंगे,कांग्रेस व बीजेपी (BJP) में। इस सबके बीच कांग्रेस ने तो अपने घर को संभाल लिया लगता है,बीजेपी का घर बिगड़ गया लगता है।
नालागढ़ में बीजेपी की परेशानी हरप्रीत
देहरा (Dehra) में कांग्रेस टिकट नहीं मिलने से नाराज डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) को साध कर सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने एकजुटता का संदेश दिया है। वहीं नालागढ़ में बीजेपी के पूर्व मंत्री दिवंगत हरिनारायण सिंह सैनी के भतीजे व भाजयुमो के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह ने निर्दलीय नामांकन भरकर सियासी समीकरण उलझा दिए। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। देहरा में सात, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी हुंकार भर दी है। नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को देहरा में पांच, हमीरपुर में तीन व नालागढ़ में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
देहरा में धवाला व रवि ने बीजेपी को डराया
इससे पहले शुक्रवार को कमलेश ठाकुर के नामांकन के लिए देहरा पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डॉ राजेश शर्मा से मुलाकात कर गिले शिकवे दूर किए। लेकिन देहरा में शुक्रवार को हुए बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह (Hoshiar Singh) के नामांकन में पूर्व मंत्री रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) और रविंद्र रवि (Ravinder Ravi) शामिल नहीं हुए। दो पूर्व मंत्रियों की ओर से बनाई गई इस दूरी को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उधर नालागढ़ में (Harpreet Singh) हरप्रीत सिंह ने निर्दलीय चुनावी ताल ठोक दी है। खैर अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या समीकरण बैठते हैं।