-
Advertisement
‘सीएम की कठपुतली’ बयान पर विधानसभा अध्यक्ष का पटलवार, शब्दों पर नियंत्रण रखें जयराम
Kuldeep Pathania Reply over Jairam Statement : शिमला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ी बात कह डाली है। सीएम (CM) की कठपुतली बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से सही आचरण के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम को एक नसीहत भी दी है।
मुझे नेता प्रतिपक्ष से सही आचरण के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से सही आचरण के सर्टिफिकेट (Character Certificate) की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) को जनमत स्वीकार करने और संयम बरतने ने की भी नसीहत दी है। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी नेताओं को विधासभा की कार्यवाही (Assembly Proceedings) को जन चर्चा में न ले जाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा अन्यथा उन्हें संविधान (Constitution) के अनुसार कदम उठाना पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा- मुझे डेढ़ साल विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए है। विधानसभा में कार्यवाही नियमों और संविधान के अनुरूप हुई।
नेता प्रतिपक्ष को शब्दों पर ध्यान देने की नसीहत
उन्होने कहा की कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता समाप्त करने और 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे (Resignations of independent MLAs) बड़ी घटनाएं हुई। 6 कांग्रेस के विधायकों पर संविधान के अनुसार निर्णय लिया गया। वहीं 3 निर्दलीय विधायकों के मामले में भी नियमों के अनुसार फैसले किया गया है। दोनों उच्चन्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय (High Court and Supreme Court) ने स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप न करने का फैसला सुनाया। विधानसभा में विपक्षी दल बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बार बार राजनीतिक चर्चा में ला रहे हैं। विधानसभा और स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हुए निर्णयों को आम चर्चा में नहीं लाया जा सकता यह नियमों का उल्लंघन है। विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम (Jairam Thakur) को नसीहत देते हुए कहा कि अपने शब्दों पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के आक्षेप और अपशब्दों का प्रयोग नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कर रहे हैं उन्हें इससे बचना चाहिए।
जयराम से स्पीकर को बताया था सीएम की कठपुतली
गौर हो, कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) पर हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के हाथ की कठपुतली बन गए हैं। उन्होंने कहा, स्पीकर ने सभी नियमों और व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ा दी है। विधानसभा अध्यक्ष को अपनी भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है, वह कहते हैं कि 6 विधायकों के सर कलम कर दिए हैं और 3 ओर के नीचे है, जो फड़फड़ा रहे हैं। यह भाषा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह प्रकरण विधानसभा अध्यक्ष की योग्यता की प्रदर्शन पर दाग है, अध्यक्ष निष्पक्ष होता है। अब इसी बयान पर उन्होंने पलटवार किया है।