-
Advertisement
दिल्ली से बजट ले आए मंत्री विक्रमादित्य सिंह, खमाड़ी-टिक्कर सड़क के लिए 50 करोड़ मंजूर
Vikramaditya Singh in Delhi : लोक निर्माण निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से भेंट की। इस दौरान उन्होंने आने वाले बरसात के सीजन के दृष्टिगत प्रदेश की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री ने शिमला में केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत खमाड़ी-टिक्कर सड़क के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया।
मानसून के चलते यह धन राशि महत्त्वपूर्ण
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने इस धनराशि के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है। विक्रमादित्य सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की सड़कों की मरम्मत के लिए केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूर्व में घोषित 150 करोड़ रुपए जारी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून को ध्यान में रखते हुए यह धन राशि महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने मंडी जिले में कमांद-कटौला और चैलचौक-पंडोह सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पहले से प्रस्तुत 30 करोड़ रुपए के अनुमानों को भी शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया क्योंकि यह वैकल्पिक सड़क मार्ग ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने में काफी सहायक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त (national highway damaged) होने की स्थिति में यह सड़कें महत्त्वपूर्ण हैं और लोगों और पर्यटकों की सुविधा एवं कुल्लू-मनाली ट्रैफिक समस्या के समाधान में इन सड़कों का रख-रखाव महत्त्वपूर्ण है।
केंद्रीय मंत्री से ये हुई चर्चाएं
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने केन्द्रीय मंत्री के साथ शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग (Shimla-Mataur National Highway) को टू-लेन की बजाय फोर-लेन के रूप में निर्मित करने का मामला पहले ही उठाया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों को एक समान उन्नयन के लिए एनएचएआई (NHAI) की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं वार्षिक मसौदा योजना (Draft Annual Plan) से हटा दी गई हैं। उन्होंने इन परियोजनाओं को वार्षिक योजना 2024-2025 में शामिल करने का अनुरोध किया।
केन्द्रीय मंत्री से मिला आश्वासन
लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister) ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के एक हिस्से के सुधार के लिए केन्द्रीय मंत्रालय (central ministry) की प्रस्तुत 70 करोड़ की अनुमाति राशि भी लंबित है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आगामी अगस्त माह में मणिमहेश यात्रा के दृष्टिगत इसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel